(SSC) कर्मचारी चयन आयोग CHSL सयुंक्त उच्चस्तर माध्यमिक स्तर एसएससी द्वारा SSC CHSL RECRUITMENT 2020-21 नोटिफिकेशन रिलीज एसएससी सीएचएसएल भर्ती पद, आयु, पात्रता, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, सैलरी, सिलेबस पूरी जानकारी हिन्दी में इसमें पद को मेंशन नही किया है। SSC CHSL RECRUITMENT IN HINDI SSC CHSL Notification 2020
SSC CHSL Recruitment 2020
(1)पद
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर
- लोअर डिविजन क्लर्क
- डाक सहायक / छँटाई सहायक
(2) आयु
18 वर्ष से 27 वर्ष तक कोई भी स्टूडेंट यह फार्म आवेदन कर सकते है । उसकी उम्र 01/01/2021 से गिनती होगी इन तारीख से पहले 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए इन तारीख से पहले 27 वर्ष से ज्यादा आयु नही होनी चाहिए ।
(3) SSC CHSL Recruitment Eligibility पात्रता
LDC PA SA के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा में उतीर्ण हो । DEO के लिए 10+2 विज्ञान गणित में उतीर्ण हो ।12 वीं पास हो
(4) SSC CHSL Recruitment Online Form Date आवेदन तिथि
- आॅनलाईन आवेदन शुरू होने की तिथि 06/11/2020 से आॅनलाईन फार्म आवेदन कर सकते हो।
- पंजीकरण तिथि 15/12/2020 से पहले आॅनलाईन फार्म आवेदन करे । अंतिम तिथि का Wait ना करे
- आॅनलाईन भुगतान अंतिम तिथि 17/12/2020 है इस तारीख से Fee Pay करे
- आॅनलाईन परीक्षा पेपर 1 12-27 अप्रैल 2021 पेपर हो सकता है
(5) आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क OBC 100/- रूपये रखी गई है । SC/ST/PH (Nil) 0/- कोई फीस नहीं है फ्री में आवेदन कर सकते है । सभी कैटेगरी महीलाओ के लिए 0/- कोई फीस नहीं है । आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन माध्यम से ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से कर सकते है।
(6) SSC CHSL Salary
LDC Lower Division Clerk (JSA) Junior Secretariat Assistant की सैलेरी पे लेवल 2 (19990-63200) की दि जाएगी यह कार्य और अनुभव पर सैलेरी बढ सकती है
(PA) Postal Assistant (SA) Shorting Assistant की सैलेरी पे लेवल 4 (25500-81100) तक की दी जाती है ।
DEO Data Entry Operator की सैलेरी पे लेवल 4 (25500-81100) and (29200-92300) तक की दी जाती है
DEO Data Entry Operator Grade A पे लेवल 4 (25500-81100) तक की दी जाती है
(7) SSC CHSL Recruitment Exam Pettern एग्जाम पैटर्न
टायर 1 CBT Test
टायर 1 परीक्षा का और टायर 2 का पैटर्न क्या है कैसा सिलेबस होता है पूरी जानकारी
English Language ( Basic Knowledge) इसमें इंग्लिश से जुड़े बेसिक सवाल पूछे जाते है जिसमें Q 25 आएंगे Marks 50 1 प्रशन पर 2 नंबर मिलेंगे Nagetive Marking भी होती है
Genral Intelligence सामान्य बुद्धि क्षमता से जुड़े सवाल पूछे जाते है यह Score सबजेक्ट है ज्यादा मार्क्स आने की सम्भावना होती है । 25 Questions 50 Marks के होंगे
Quantitative Aptitude गणित के सवाल होतै है वह बिल्कुल बेसिक होते है Scoring सबजेक्ट माना जाता है 25 Questions 50 Marks के होते है
Genrsl Awareness सामान्य ज्ञान करंट Affairs जैसे सवाल पूछे जाते है यह Difficult होता है 25 Questions 59 Marks का होता है कुल 100 Questions 200 Marks पर मैरिट बनेगी
टायर 2 Descriptive पेपर होगा
यह पेपर Descriptive होगा जिसमें पेन से काॅपी में लिखना होगा 100 नंबर का होगा 20 मिनट का समय दिया जाएंगा इसमें निबंध और पत्र लेखन होंगे है Passing Marks लाने अनिवार्य है 33 नंबर लाने अनिवार्य है अगरे स्टेप पर पहुँचने के लिए यह नंबर मैरिट लिस्ट मे नही जुङेंगे ।
टायर 3 Skill Test/Typing Test
DEO Data Entry Operator Skill Test – डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के लिए स्किल टेस्ट अनिवार्य है। किसी भी उम्मीदवार को स्किल टेस्ट में उपस्थित होने की छूट नहीं है। (कंप्यूटर पर प्रति घंटे 8,000 (आठ हजार) कुंजी प्रति घंटे की डेटा एंट्री गति, दिए गए मार्ग के अनुसार शब्दों / प्रमुख अवसादों के सही प्रवेश के आधार पर घोषित की जाएगी। टेस्ट की अवधि 15 (पंद्रह) मिनट होगी और अंग्रेजी में मुद्रित मामले जिसमें लगभग 2000-2200 की-डिप्रेसन होंगे, प्रत्येक उम्मीदवार को दिया जाएगा जो कंप्यूटर में समान दर्ज करेगा। कंप्यूटर में दर्ज किया जाने वाला मार्ग भी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
DEO Data Entry Operator Grade A – डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘ए’ के पद के लिए: ‘15000 (पंद्रह हजार) की प्रति घंटे की प्रमुख अवसाद प्रति घंटे की गति’ को कंप्यूटर के आधार पर स्थगित किया जाएगा। दिए गए मार्ग के अनुसार शब्दों / प्रमुख अवसादों की सही प्रविष्टि। टेस्ट की अवधि 15 (पंद्रह) मिनट होगी और अंग्रेजी में मुद्रित मामले जिसमें लगभग 3700-4000 की-डिप्रेसन होंगे, प्रत्येक उम्मीदवार को दिया जाएगा जो कंप्यूटर में समान दर्ज करेगा। कंप्यूटर में दर्ज किया जाने वाला मार्ग भी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
LDC PA SA and JSA Typing Test
इन सभी के लिए टाइपिंग टेस्ट होता जिसमें कम्प्यूटर मे टाइप करना होता है आप हिन्दी और English दोनों में से एक माध्यम फार्म फिल करते समय चुनना होता है । परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट मे आप अलग-अलग मिडीयम चुन सकते हो । Hindi में 30 शब्द प्रति मिनट (W.P.M) होनी चाहिए English 35 शब्द प्रति मिनट W.P.M होनी चाहिए यह टेस्ट 10 मिनट का होगा
महत्वपूर्ण लिंक