दोस्तों आज चाहे Data Entry या फिर Personal Data उस डाटा को सुरक्षित रखना बहुत मुश्किल है इसके लिए आप PDF का यूज कर सकते हो उस पर Password लगा कर सुरक्षित रख सकते है आसानी से हम PDF बना सकते है आज आपको PDF Kaise Banaye या फिर PDF File Kaise Banaye पूरी जानकारी हिन्दी में PDF Full Form in Hindi PDF को बनाना बिलकुल आसान है आप मोबाइल या कम्प्यूटर लैपटॉप में बना सकते हो PDF Portable Document Formate
PDF Full Form in Hindi पीडीएफ फुल फार्म हिन्दी में
PDF का पूरा नाम पोर्टेबल डाक्यूमेंट फॉर्मेट है Portable Document Formate PDF
PDF Kya Hai पीडीएफ क्या है?
पीडीएफ “पोर्टेबल डाॅक्यूमेंट फाॅर्मेट” का संक्षिप्त रूप है। यह कम्प्यूटर और आॅपरेटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म के बीच दस्तावेजों के बंटवारे को आसान बनाने के लिए पेश किया गया था जब आपको उन फाइलों को सेव करने की आवश्यकता होती है जिन्हें संशोधित नहीं किया जा सकता है लेकिन फिर भी उन्हें आसानी से साझा और मुद्रित करने की आवश्यकता होती है। आज लगभग सभी के पास Adobe Reader या उनके कम्प्यूटर पर एक अन्य प्रोग्राम का एक संस्करण है जो एक पीडीएफ फाइल पढ सकता है।
PDF Kaise Banaye Pdf कैसे बनाये?

मोबाइल और कम्प्यूटर पर PDF कैसे बनाये
कम्प्यूटर
#1 PDF Online की वेबसाइट पर जाएँगे वहाँ पर आसानी से pdf File बना सकते हो यह Free है Pdf File बनाने का कोई पैसा नही देना होता है वहाँ पर Word to pdf or pdf to word कही सहारे Option मिलते है Option को सिलेक्ट करे और अपनी फाइल, फोटो, Text को चुने और अपलोड करे Convert पर किलिक करे और PDf बन कर तैयार हो जाएगा आप उसे डाउनलोड कर सकते हो Pdf को Edit करना बेहद मुश्किल है
मोबाइल
मोबाइल में PDF कैसे बनाये आज आपको मोबाइल से Pdf बनाने के ऐसी एपलीकेशन को बताने वाला हूँ जो Free में यूज कर सकते हो #1 PDF Creator #2 adobe #3 Foxit Pdf Creator इन तीनों में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करे वहाँ से आसानी से PDF File को बना सकते हो
यहाँ भी पढे: 5 Best video editing apps for YouTuber and Android
Conclusion
दोस्तों आज आपको Pdf फाइल कैसे बनाते है इनके बारे बात की Pdf full form in hindi और Pdf kaise banaye आसान और Short तरीका बताया जो आप यूज कर सकते हो आपको PDF फाइल कैसे बनाये ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप यूट्यूब पर Tutorial देख कर बङी आसानी से सीख सकते हो ऐसी ही जानकारी पाने जुड़े रहे हमारे साथ banking, Internet, Blogging, Online Earn Money, Jobs and Career के बारे में हिन्दी में जानकारी