- दोस्तों आज आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ आप Product को शेयर करके अच्छा मार्जिन पा सकते हो आज हम Meesho एपलीकेशन के बारे बात करने वाले है Meesho App Kya Hai or मिशो app से पैसे कैसे कमाये । जहाँ आप घर बैठे कर पैसे कमा सकते हो आप उस Product शेयर करना और अपने हिसाब से पैसे ले जैसे कि Meesho मे उस Product की रेट 450 रूपये है अपना मार्जिन 150 रूपये लगाता हू तो वह Product को 600 रूपये बेचकर 150 रूपये आपका हो जाएगा
Amazon or Flipcart जैसी कई सहारी कम्पनी है पर पैसे कमाने के लिए हमको लिमिटेड Only Commission मिलता है । पर लेकिन मिशो एप्प सबसे अलग है अपने मनमुताबिक कमीशन ऐड कर सकते है ईससे ज्यादा कमाई कर सकते है कस्टमर को मिशो को Brand नही दिखता है हमारी Shop कि Brand ही दिखता Packing कुरियर पर
- Meesho App Kya Hai मिशो एप्प क्या है?
- Meesho App की स्थापना किसने और कब की गई
- Meesho App Download कैसे करे
- Meesho App Account कैसे बनाये
- Meesho App कैसे काम करता है
- Meesho App से पैसे कैसे कमाये
- Meesho App से कितना कमा सकते हो
- Meesho के Product को Instagram पर Resell कैसे करे
- Meesho के Product को Facebook पर Resell कैसे करे Meesho Product को Whatsapp पर रिसेल कैसे करे
- Meesho Business Academy
- Meesho help Number
Meesho App Kya Hai मिशो एप्प क्या है?

मिशो एक रिसेलिंग बिजनेस है जो यह Amazon Flipcart Snapdeal जैसै वर्क नही करता है यह सबसे अलग है इसमें हर कोई Account बना कर Product को बेच कर अपना मार्जिन आसानी बैंक Account में ले सकता है। आप 10000 हजार से 60000 हजार तक भी और इससे ज्यादा भी कमा सकते हो डिपेंड करता है कि आप कितने आर्डर आते है अगर आप एक Product के पिछे 250 रूपये मार्जिन रखते हो 4 Product को बेच कर 1000 रूपये रोज कमा सकते हो । मिशो आपको कमीशन नही देता है कमीशन आपको ही सेट करना होता है । Meesho App Kya Hai यह तो समझ आ गया होगा।
मिशो एप्प की स्थापना किसने और कब की गई थी ?
मिशो एप्प की स्थापना Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा जो कि IIT Delhi के Alumni है जो कि 2015 की गई है । इनका मुख्य उद्देश्य यह है की 2 करोङ लोगों को सफल Entrepreneur बनाना अगर आप Entrepreneur बनना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढे।
Meesho App Download कैसे करे?
मिशो एप्प डाउनलोड करने के लिए Link पर किल्क कर और सीधा Play Store से एप्प को डाउनलोड कर पायेगें । आप ईसी लिंक से डाउनलोड करे क्योंकि आपको कुछ बोनस भी मिलेगा पहले आर्डर पर 20% Discount
Refer and Earn
आप रुपये कमा सकते हैं। ₹ 50,000 + घर से।
मेरे और 1 लाख + लोगों से जुड़ें जो मीशो ऐप का उपयोग करके घर से पैसा कमा रहे हैं।
रेफरल कोड का उपयोग करें: LAXMANR889
यदि आप मेरे रेफरल कोड: LAXMANR889 का उपयोग करके साइन अप करते हैं, तो अपने 1 ऑर्डर पर 20% की छूट प्राप्त करें
अब मीशो डाउनलोड करें – https://meesho.com/invite/LAXMANR889
आगे जानिए मीशाओ के साथ कैसे कमाए: http://bit.ly/earn_with_meesho_english
Meesho App पर Account कैसे बनाये?
- अपना मोबाइल नंबर भरे और Submit करे
- अपने मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया गया वह OTP Enter करे और सबमिट करे
- आपका अकाऊंट बन जाएंगा Profile पर जाकर अपना मेल आईडी अपना एड्रेस बैंक डिटेल्स भरे
मिशो एप्प कैसे काम करता है?
यह एक रिसेलिंग एप्लीकेशन है आपको मिशो एप्प से Product को शेयर करना है अगर कोई कस्टमर को अच्छा लगता है तो है तो उनको रेट बता सकते हो मिशो एप्प Product की रेट 60 रूपये है आप अपने हिसाब से 40 रूपये मार्जिन जोड़ कर 100 रूपये रेट बता सकते हो हो मैने एक Example बताया है । बुक करने के लिए मिशो एप्प को ओपन करे उसषProduct पर किलिक Buy Now पर किलिक करे कस्टमर का मोबाइल नंबर एड्रेस भरे । आप पेमेंट Cash या COD पर बुक कर सकते हो अगर कस्टमर पेमेंट रोकङ देता है तो आपको Cash Payment करना होगा । अगर कस्टमर पेमेंट रोकङ नही देता है तो आप CoD पर बुक कर सकते हो और कस्टमर के घर मिशो का कुरियर बाॅय आएगा और पेमेंट लेकर उनका Product देदेगा और आपका मार्जिन मिशो अपने खाते में भेज देगा ।
मिशो एप्प से पैसे कैसे कमाये?
दो तरीको से पैसा कमाया जा सकता है । पहला आप Product को बेच कर अपना मार्जिन एड कर । दूसरा तरीका यह है की आप Refer करके पैसे कमा सकते हो अपनी लिंक द्वारा किसी को एड करवाते हो तो आपको उनकी Sales पर कमीशन मिलता है। आपको ज्यादा Sales करते हो तो आपको बम्पर ईनाम भी मिलते है बाइक कार जैसे ईनाम
मिशो एप्प से कितना पैसा कमा सकते है?
अगर 10 से 20 हजार तक आराम से कमा सकते हो आपको मेहनत करने की जरूरत है यह डिपेंड करता है कि आपको रोज कितने आर्डर मिलते है आप ज्यादा आर्डर लेने के लिए Product को सोशल मीडिया पर शेयर करे Instagram Facebook Whatsapp पर बिजनेस अकाऊंट बानाये एक दिन में पैसा नही मिलता है नेटवर्क बिल्ड करना होता है।
Meesho के Product को Instagram पर Resell कैसे करे?
आपको अपनी Shop के नाम पर अकाऊंट बनाना है और आप बिजनेस अकाऊंट ही बनाये Shop के लिए सबसे अच्छा है आप रेगुलर Product का फोटो अपलोड करे और साथ ही उनकी जानकारी भी फिल करे और Follower बढाने ने के लिए आप 20से 25 Hastage का उपयोग करे इससे आपका product वायरल होगा धीरे धीरे कस्टमर मिलने शुरू होंगे
Meesho के Product को Instagram पर Resell कैसे करे?
आप फेसबुक पेज बना सकते हो जितना हो सके आप रेगुलर पोस्ट करे और Hastage का उपयोग करे फोटो और Product का विडीयो भी अपलोड कर सकते हो कस्टमर को Product के बारे में पता चलेगा तो आपसे सम्पर्क करेंगे
- MSME क्या है MSME Full Form in Hindi MSME Registration 2021MSME Full Form in Hindi Micro Small & Medium Enterprises यानि की सूक्ष्य, लघु और मध्यम उद्यमों MSME क्या है MSME का लोन कैसे ले MSME एक छोटे और बङे उधोग के लिए MSME में रजिस्ट्रेशन करने के बाद कही फायदे होते है जैसे की लोन आसानी से मिलना और GST में राहत मिलना और भी कही सहारे फायदे है MSME में रजिस्ट्रे्रशन करने के बाद आपको बङी आसाानी से लोन दिया जाता हैै Umang एप्लीकेशन क्या है
MSME Full Form in Hindi MSME का पुरा नाम
MSME Full Form Micro, Small & Medium Enterprises MSME का पुरा नाम हिन्दी में सूक्ष्य, लघु और मध्यम उद्यमोंMSME Kya Hai MSME क्या है Full Form
भारत में कई तरह के उद्योग स्थापित है जिनमें कुछ बड़े है तो कुछ छोटे। भारत में इन्हीं छोटे उद्योगों को MSME की श्रेणी में रखा गया है. एमएसएमई कारोबारियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र का देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। लघु उद्योग क्षेत्र के योगदान को देखते हुए सरकारी बैंक के साथ साथ प्राइवेट क्षेत्र की नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियां (एनबीएफसी) भी कम ब्याज दर बिजनेस लोन प्रदान कर रही हैं लेकिन इन सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उद्योग का एमएसएमई रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य होता है। FIR Full Form in Hindi FIR क्या है Zero Fir क्या है अब बात आती है कि एमएसएमई आखिर है क्या तो दोस्तों MSME का मलतब है माइक्रो, स्माल और मीडियम इंटरप्राइजेज यानी सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग. बता दें कि सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम छोटे आकार की इकाइयां हैं और ये अर्थव्यवस्था में उत्पादन और रोजगार, निर्यात इत्यादि में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं ये ऐसे उद्योग हैं जो बड़े उद्योगों के लिए सहयोग का कार्य करते हैं जैसे उन्हें कच्चा माल उपलब्ध कराना उनके लिए सहयोगी चीज़े बनाना, इसके अलावा खुद के भी कुछ प्रोडक्ट बनाना। भारत में सरकार इन उद्योगों को काफी बढ़ावा देती है और हाल में हुई घोषणाएँ इसी बात का उदाहरण है, लेकिन इनका लाभ MSME रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही उठाया जा सकता है। इसके तहत आने वाले उद्योगों में शुरुआत में बहुत ज्यादा पैसा लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है. इसको शुरू करने वाले कुशल और अकुशल दोनों तरह के लोग हो सकते हैं. लेकिन इन उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है. एमएसएमई की तहत आने वाले उद्योगों को रजिस्ट्रेशन के बाद भारत सरकार की ओर से कर्ज और सब्सिडी की भी सुविधा दी जाती है. अब हम आपको बताते हैं एमएसएमई फायदे क्या हैं एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लोन आसानी से मिल सकेगा और वो भी कम ब्याज पर. – एमएसएमई पंजीकरण के बाद, आपकी कॉस्ट कम हो जाएगी क्योंकि विभिन्न योजनाएं हैं जो निर्माता को सब्सिडी प्रदान करती हैं। – इसके साथ ही आपको जीएसटी में भी छूट दी जा रही है और आपको कई सारे टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे। साथ ही आपको बिजली बिल में भी छूट मिलेगी तो दोस्तों अभी आपने जाना कि एमएसएमई क्या है और उसके क्या फायदे है, जल्द ही हम अपनी अगले आर्टिकल में आपको बताएं कि किस तरह घर बैठे आप फ्री में एमएसएमई के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. NASA Full Form in Hindi NASA क्या है नासा के वर्तमान अध्यक्ष Rx NRx XRx इनका क्या मतलब है MSME के बारे में ज्यादा जानने के लिए
MSME में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए यह विडीयो देखे इस विडीयो आपको अच्छे तरीके से समझाया गया है निष्कर्ष अगर आप भी उधोगपति है तो आपको MSME के बारे में जानना जरूरी है जैसे की MSME क्या है MSME Full Form in hindi MSME में रजिस्ट्रेशन कैसै करे भले ही हमारी छोटी कम्पनी हो हमें MSME में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उपर दिये गये विडीयो को देखे विडीयो देखने बाद कही जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हो - Umang App क्या है Umang App की सभी सर्विसेजUmang App एक हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है हमारे जीवन में हर कार्य हम इस एप्प की मदद से घर बैठे कर सकते है Umang App Kya Hai kaise use kare इसकी पूरी जानकारीमिल जाएँगी Umang App All Services उमंग एप्प का निर्माण Ministry of Electronics and information Technology (MeitY) National e-Governance Division (NeGD) ने 23 November 2017 को किया था सभी सर्विसेज को ऑनलाइन लेकर आना
Umang Full Form in Hindi
Unified Mobile Application for New age Governance हैUmang App Kab Launch Hua
23 नवम्बर 2017 कोउमंग ऐप कितनी भाषाओ को सपोर्ट करता है
Umang App 13 भाषा में स्पोर्ट करता हैउमंग एप्प क्या है Umang App Kya Hai
उमंग जिससे यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में भी जाना जाता है देश में डिजिटल भुगतान लेनदेन को अपनाने के लिए और अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑल इन वन ऐप है उमंग एप एक एकीकृत एप्लीकेशन है जिसका उपयोग कई पैनइंडिया ई सरकारी सेवाओं जैसे की आय का दाखिल करने आधार और भविष्य निधि संबंधित कावेरी गैस सिलेंडर की बुकिंग एयरपोर्ट सेवा आदि के लिए किया जा सकता है यह मंच लोगों को राज्य और केंद्र सरकार दोनों से एक सौ से अधिक सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है उमंग के साथ सरकार का उद्देश्य ई गवर्नेंस को बढ़ाना देना और सरकार की डिजिटल इंडिया पायल के हिस्से के रूप में एक नई शासन प्रणाली को अपनाना है ऐप को एंड्रॉयड आईओएस और विंडोज फोन पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है उनको राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है इस ई गवर्नेंस एप्लीकेशन का उपयोग अन्य सेवा जैसे कि एसएमएस के माध्यम से भी किया जा सकता है एंड्राइड फोन पर उमंग एप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और उमंग टाइप करें इंस्टॉल पर क्लिक करें और ऐप डाउनलोड होने की प्रतीक्षा करें सेवा के लिए ऐप पोस्ट डाउनलोड और पंजीकरण शुरू करने के लिए आगे बढ़े एप्पल उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप को एप्पल एप स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है
उमंग एप्प की विशेषताएँ और लाभ Features and Benifits of Umange App
👉 Kyc क्या है पूरी जानकारी हिन्दी मेंसहज एकीकरण- उमंग एप के साथ उपभोक्ता कुछ नाम रखने के लिए आधार डिजी लॉकर और जीओवी सहित सभी सरकारी संबंधित सेवाओं के साथ सहज एकीकरण का आनंद ले सकते हैं आप यह भी देख सकते हैं कि पासपोर्ट सेवा केंद्र कहां स्थित है और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं
आसान पहुंच- यह ई गवर्नेंस ऐप केवल स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है आप इसे डेक्सटॉप टेबलेट या एसएमएस के माध्यम से भी उपयोग कर सकते हैं ग्राहक सेवा – उमंग की एक समर्पित ग्राहक सहायता टीम है जो एक उपयोगकर्ता के सभी मुद्दों को हल करती हैं सपोर्ट टीम सप्ताह के सभी दिनो में सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक उपलब्ध हैं सभी सेवाओं के लिए एकल एप – उमंग एप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह 100 से अधिक सरकारी सेवाओं के लिए एक कल मंच हैं उपभोग करता विभिन्न चैनलों की एक सर कला का उपयोग करके एकीकृत मंच पर कई सेवाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगेUmang एप्प पर उपलब्ध सेवाएँ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO सेवाएँ – उमंग EPFO सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है उपयोगकर्ता दावे करने और अपनी स्थिति को ट्रैक करने में सक्षम होंगे LPG सेवाएँ – उमंग एप का उपयोग ऑनलाइन सिलेंडर बुक करने रिफिल मांगने सब्सिडी सिलेंडर कनेक्शन मैकेनिक सेवाओं के लिए पूछने आदि के लिए किया जा सकता है है कर भुगतान – उमंग एप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह उपयोगकर्ताओं को आयकर के भुगतान करने की अनुमति देता है पासपोर्ट सेवा – ग्राहक विभिन्न पासपोर्ट सेवा संबंधित सेवाओं जैसे कि एक केंद्र का पता लगाने शुल्क भुगतान की गणना करने पासपोर्ट आवेदन की स्थिति पर नजर रखने और अपॉइंटमेंट की उपलब्धता की जांच करने के लिए उमंग एप का उपयोग कर सकते हैं पेंशन – सभी पेंशन दोगी पेंशन और पेंशनरों कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सेवाओंं का उपयोग कर सकते हैं पेंशन एप्लीकेेेेेशन प्रक्रिया शिकायत और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों जैैैैैसी सभी सुविधाओं का लाभ एप्प पर पेेंशन पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकता है ePathshala – यह भारत सरकार और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और परीक्षण परिषद एनसीईआरटी की एक पहल है छात्रों के पाास ई बुक्स एजुकेशनल ऑडियोज और वीडियोस पीरियोडिकल लर्निंग आउटकम करिकुलर रिसोर्सेज आदि होंगे CBSE – अपने परिणामों की जांच करने और परीक्षा केंद्रों पता लगाने के लिए ई गवर्नेंस एप का उपयोग कर सकते हैं e-Dhara Land Records – गुजरात के उपयोगकर्ता जिला तालुका और गांव के संबंध में उमंग ऐप का उपयोग करके अपने भूमि रिकॉर्ड की जांच कर सकेंगे Digi Seva डिजि सेवा – ऐप उपभोग करता हूं को नौकरियों के लिए आवेदन करने और इस मंच का उपयोग करने केेेे लिए एक ही उद्देश्य के लिए अपनी प्रोफाइल बनाने की भी अनुमति देता है उपभोग करता सरकारी सरकारी संगठनों द्वारा पोस्ट किए गए सभी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकतेे हैं फसल बीमा –सभी किसान इस उपकरण का उपयोग बीमा प्रीमियम और भारत सरकार द्वारा इन्हें उपलब्ध कराई गई विभिन्न योजना के अनुसार उनकी उपज के लिए बीमित राशि की गणना करने के लिए कर सकते हैं फार्मा सही दाम- यह उपयोगकर्ता को दवाओं के लिए खोज उपकरण का उपयोग करके कीमतों के पता लगाने की अनुमति देता हैड्राइविंग लाइसेंस- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्रों पर एक नजर डालने और उसे डाउनलोड करने के लिए उपयोगकर्ता परिवहन सेवा सारथी और वाहन का भी उपयोग कर सकेंगे
उमंग एप्प की अन्य सेवाएँ List of other Category Umang Services
AePS Full Form in Hindi AePS क्या है- मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया पर मार्केट प्राइस को देखना
- GST जीएसटी
- माइग्रेट विवरण को चेक करना
- फार्म मशीनरी करण और विस्तार सुधार कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
- पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र
- केंद्रीय विद्यालय एडमिशन स्कूल की लोकेशन परिणाम
- एग्रो एडवाइजरी सेवाएं
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति और योग्यता परीक्षण
- ऑनलाइन जॉब आवेदन प्रणाली
- परिवहन सेवा सारथी और वाहन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- सोइल हेल्थ कार्ड
- पेंशन पोर्टल
- सुखद यात्रा
- CV Full Form in Hindi CV और Resume क्या हैCV करिकुलम वाइटी जो लैटिन शब्द है जिसका अर्थ हिंदी में मतलब होता है जीवन की कहानी या जिंदगी का सार जब भी आप किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं सबसे पहले आपसे मांगा जाता है आपका रिज्यूमे आपको रिज्यूमे में वह होना चाहिए जिसकी जरूरत नौकरी देने वाले को होती हैं जैसे आपने क्या-क्या पढ़ाई की आपने कहां और किस काम की नौकरी की आपके पास कैसे स्किल्स और कौशल हैं जिस जिस से आप किसी नौकरी में इस्तेमाल कर सकते हैं
CV Full Form in Hindi
CV Full Form curriculum vitae करिकुलम वाइटीCV vs Resume
CV में हमारी जिंदगी का सार लिखते है जैसे हमने कितनी पढाई की और कहाँ से पढाई की कॉलेज में पढाई किस सबजेक्ट से और किस कॉलेज से आप क्या करते हो जॉब के बारे इसमें नई कुछ जोङ सकते है पर बदल नही सकते है क्योंकि वर्तमान और भूतकाल की बाते लिखते है मतलब हमारी जिंदगी के बारे में लिखते है ये 3-4 पेज का हो सकता है दवाओं लिखा नाम Rx NRx XRx का क्या मतलब है Resume में हम किसी जॉब के बारे में लिखते है और समय समय परिवर्तित करते है जिसमें हम पढाई के बारे मे और जॉब के बारे और अनुभव के बारे बाताते है किस कम्पनी जाॅब की है यह सहारी चीजे लिखते है यह रेज्यमे नौकरी पाने के लिए काम आता है जितना Professional रेज्यूमे बनाओगे और जितनी अच्छी चीजें को लिखेगे तो इन्टरव्यू के लिए बुला लिया जाए आप इसमें सैलेरी के बारे न लिखे गलत चीजो को न लिखे फालतू की बाते न लिखे CAA Full Form in Hindi कानून संशोधन अधिनियम Private जाॅब खोजने के लिए Google Kormo Jobs app का यूज कर सकते हो Click Naukariनिष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में CV और रेज्यूमे में क्या अन्तर है CV और रेज्यूमे में क्या लिखते है हमें किस टाइप का बनाना चाहिए सीवी का फुल फार्म हिन्दी में CV के बारे छोटी सी जानकारी जिसमें आपने CV Resume के बारे में सीखा - CAA Full Form in Hindi CAA क्या है।CAA Citizenship Amendment Act नागरिकता कानून है बाहर आकर भारत में रहने वाले व्यक्ति की भारत मे नागरिकता दिलाने का कानून आज हम इस आर्टिकल में CAA Full Form CAA Kya Hai 2014 से पहले भारत में प्रवेश लिया उन लोगो भारत की नागरिकतादिलाने का कानून बनाया गया है
CAA Full Form in Hindi
Citizenship Amendment Act हिन्दी में नागरिकता संशोधन अधिनियम कहते है।
CAB Full Form in Hindi
CitizenShip Amendment Bill Read :- CrPC Full Form in Hindi CrPC क्या हैCAA Kya Hai
CAA 12 दिसंबर 2019 को बनाया गया था भारत की नागरिकता कई प्रकार से ली जा सकती हैं यदि कोई व्यक्ति भारत में जन्म लेता है तो वह भारत का नागरिक माना जाएगा यदि कोई व्यक्ति भारत के बाहर से जन्म लेता है तो परंतु उसके मां-बाप भारतीय नागरिक हैं तब वह भारत का नागरिक माना जाएगा कोई भी व्यक्ति जो भारत से सबसे पहले से भारत में रह रहा है कानून कह रहे हैं उसे भारत का नागरिक माना जाएगा कोई भी व्यक्ति जो भारत की नागरिकता पाने के लिए प्रार्थना पत्र दे सकता है और वह Citizenship Act के तीसरे अनुसूची में वर्णित उपबंधौ की पूर्ति करता है उसे भारत की नागरिकता दी जाएगी Citizenship Amendment Bill 2019 में अब लो बन गया है लोकसभा और राज्यसभा से बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे मंजूरी दे दी है जिसके बाद लो बन गया इसे हिंदी में कहेंगे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 और इंग्लिश में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट 2019 लेकिन क्या है यह कानून और अब इस कानून से देश में क्या बदलाव आएंगे Indian के 3 पड़ोसी देश अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश के जो धार्मिक अल्पसंख्यक हैं उनका Indian CitizenshipShip देने का कानून है Read:- FIR Full Form एफआईआर क्या है जाने CAA अनुच्छेद 131 जिसका इस्तेमाल करके केरल सरकार ने 14 जनवरी 2020 को नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी Citizenship Amendment Act के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है सरकार ने 10 जनवरी से CAA को पूरे देश में लागू किया है जैसा कि आप सभी जानतेे हो की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में काफी सरसा चल रही है देश में एक तरफ कानून का विरोध हो रहा है और एक तरफ समर्थन देखने को मिल रहा है 31 दिसंबर 2014 से पहले आने वाले लोगों को पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश से आए वहां से सताए हुए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी यह हिंदू सिख ईसाई जैन बौद्ध पारसी धर्म के लोग अल्पसंख्यक शामिल हैंConclusion
आज हमने इस आर्टिकल में CAA Full Form in Hindi Citizenship Amendment Act के बारे में पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश से भारत 6 पहले प्रवेश लिया उन लोगो भारत की नागरिकता दी जाएँगी CAB Full Form in Hindi Citizenship Amendment Bill CAA को 2019 में कानून बना दिया गया है CAB Kya Hai CAA Kya Hai पूरी जानकारी हिन्दी में इसका विरोध क्यों हो रहा है यह भी जानकारी बता दी है - दवाओं पर लिखा नाम Rx NRx XRx का क्या मतलब हैआपने हमेशा डाँक्टर से Check Up करवाया डाँक्टर की पर्ची पर नाम Rx का क्या मतलब है और ये नाम मेडीसिन पर भी लिखा होता है Rx NRx XRx का क्या मतलब है डॉक्टर को इनके बारे पता होता है आपको इनके बारे मे जानना बेहद जरूरी है मेडिसिन खरीदते समय देखा होगा लाल कलर की पट्टी और एक कोने में Rx NRx XRx लिखा हुआ होता है इनका एक विशेष कारण है
Rx NRx XRx का क्या मतलब है
Rx का क्या मतलब है
हमेशा आपने मेडिसिन पर Rx लिखा हुआ और लाल पट्टी होती है यह मेडिसिन मैडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है इसका कारण है यह मेडिसिन डाँक्टर की सलाह से लेनी होती है यह मेडिसिन मैडिकल स्टोर पर डाँक्टर की सलाह से दी जाती है बिना डाँक्टर की सलाह लिए मैडिकल स्टोर वाला रह मेडिसिन नही बेच सकता Rx लिखा हुआ मेडिसिन पर इसका अर्थ यह है की यह मेडिसिन डाँक्टर की सलाह से डाँक्टर को दिखा कर लेनी चाहिए ऐसे ही मैडिकल स्टोर पर मेडिसिन नही बेच सकता । अगर कोई खरीदता है तो काफी नुकसान हो सकता है आप हमेशा मेडिसिन को डाँक्टर की सलाह पर लेवें Read CrPC का पुरा नाम
NRx का क्या मतलब है
NRx एक नशीली दवाई मेडिसिन होती है जिसके पास लाईसेंस है वही बेच सकता है बिना लाईसेंस वाला यह मेडिसिन नही बेच सकता है । हमेशा मेडिसिन को डाँक्टर की सलाह से या डाँक्टर को दिखा कर लेनी चाहिए Read FIR का पुरा नाम
XRx का क्या मतलब है
XRx एक ऐसी दवाई है जो न तो हर जगह मिलती है न तो हर किसी को बेची जा सकती है यह मेडिसिन सिर्फ डाँक्टर को बेची जाती है जिसके के पास एनेस्थिसियोलॉजिस्ट का लाईसेंस हो डाँक्टर इस दवाई को मरीज को दे सकता है यह मेडिसिन मैडिकल स्टोर पर नही मिल सकती चाहे डाँक्टर द्वारा लिखी हुई पर्ची क्यू न होआपने क्या सीखा
आज आपको Rx Full Form NRx Full Form XRx full form Rx NRx XRx इनका क्या मतलब है यह मेडिसिन पर क्यो लिखा जाता है यह क्यो लिखा जाता है इसका का क्या कारण है इस आर्टिकल को पूरा पढे आप भी इनके बारे में जान सके ऐसी मेडिसिन खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए और डाॅक्टर को दिखा कर लेनी चाहिए नही काफी नुकसान उठाना पङ सकता है - Airtel Balance Check Number और डाटा कैसे चेक करेभारतीय एयरटेल कम्पनी के काफी ज्यादा उपभोक्ता है ऐसे एयरटेल सिम का बेलेंस चेक नंबर और एयरटेल डाटा चेक कैसे करे एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे कही लोग अपना मोबाइल नंबर भूल जाते है और कभी कभी मोबाइल में डाटा और शेष राशि देखने की जरूरत पङ जाती है आज हम इस आर्टिकल में Airtel Data Balance Check करने के लिए कोड बताया जाएगा कोड की मदद से मोबाइल नंबर और डाटा चेक कर पायेंगें
Airtel Balance Check Number
एयरटेल सिम में मैन बैलेंस चैक करने के लिए नीचे दिये नबर को मोबाइल डायल करे इस USSD कोड की मदद से Calling Balance और Validity चेक कर पायेंगें *123# *121*2# Read UP Me Kitne Jile Hai List
Airtel Data Balance Check
एयरटेल सिम में डाटा बैलेंस चैक करने नीचे दिये गये USSD CODE को मोबाइल में डायल करे *121*2#एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे
अपनी एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता करने के लिए USSD CODE को अपने मोबाइल में डायल करे *121*1# और *121*2# Read FIR Kya Hai अन्य तरीके Airtel Thanks app को डाउनलोड करे रजिस्टर करे आपके समाने रजिस्टर मोबाइल नंबर पूरा डाटा मिल जाएगा Calling Balance और इटरनेट का डाटा और अपने सिम का मोबाइल नंबर भी देख पाएँगेआपने क्या सीखा
आज आपको एयरटेल बैलेंस चैक नंबर और डाटा बैलेंस चैक करने की जानकारी दी है जिसमें सिम का नंबर कैसे निकाले हमारे इस ब्लॉग पर हर रोज नई-नई जानकारी मिलती जैसे कि इन्टरनेट बैंकिग एज्युकेशन मेक मनी नौकरी और करियर के बारे में - UP Me Kitne Jile Hai List 2021 जिलों के नामअगर आप भी UP उतर प्रदेश में रहते हो तो आपको यह जानना जरूरी है यूपी में कितने जिले है UP Me Kitne Jile Hai भारत मे सबसे से ज्यादा जिले उतर प्रदेश में है सबसे कम जिले गोआ में है। UP me 75 Jile Hai सभी जिलों के नाम भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उतर प्रदेश है
UP Me Kitne Jile Hai List 2021 यूपी में कितने जिले है।
- आगरा।
- फिरोजाबाद।
- मैनपुरी।
- मथुरा।
- अलीगढ़।
- ईटा।
- हाथरस।
- गुगल का मालिक कौन है
- कासगंज।
- इलाहाबाद।
- फतेहपुर।
- कौशाम्बी।
- प्रतापगढ़।
- आजमगढ़।
- बलिया।
- मऊ।
- शाहजहांपुर।
- बरेली।
- पीलीभीत।
- shahjanpur।
- बस्ती।
- संत कबीर नगर।
- FIR क्या है FIR कि फुल फार्म
- सिद्धार्थ नगर।
- बाँदा।
- चित्रकूट।
- हमीरपुर।
- Mahrba।
- बहराइच।
- बाला राम पुर।
- गोंडा।
- श्रावस्ती।
- अम्बेडकर नगर।
- अमेठी।
- बारा बंकी।
- फैजाबाद।
- सुल्तानपुर।
- देवरिया।
- गोरखपुर।
- कुशीनगर।
- महाराजगंज।
- जालौन।
- झांसी।
- Lalitpur।
- औरैया।
- इटावा।
- फर्रुखाबाद।
- कन्नौज।
- कानपुर देहात।
- कानपुर नगर।
- हर दाई लखिंपिर खेरी।
- लखनऊ।
- Raebareili।
- सीतापुर।
- उन्नाव।
- बागपत।
- बुलंदशहर।
- गौतम बुद्जा नगर।
- गाज़ियाबाद।
- हापुड़।
- मेरठ।
- भदोही जिला।
- मिर्जापुर।
- सोनभद्र।
- अमरोहा।
- बिजनौर।
- maradabad।
- रामपुर।
- संभल।
- muzaffernagar।
- सहारनपुर।
- शामली।
- चंदौली।
- गाजीपुर।
- जौनपुर।
- वाराणसी
आपने क्या सीखा
- आज आपको यूपी में कितने जिले है UP में जिलों के नाम यूपी में कुल 75 जिले है यह भारत में सबसे ज्यादा जिले वाला राज्य है। जनसंख्या की दृष्टि सबसे जनसंख्या उतर प्रदेश में है उतर परदेश में जिलों के नाम हमारे इस ब्लॉग पर ऐसे ही आर्टिकल पब्लिश होता है
- DRDO Full Form in Hindiडी आर डी ओ डिफेंस रिसर्च डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन एक भारतीय थल सेना के सहायता और बढावा देने के लिए रिसर्च सेन्टर है DRDO Full Form इस आर्टिकल में DRDO के बारे में जानेंगे
DRDO Full Form in Hindi
DRDO Defance Research Development Organization हिन्दी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन1958 में भारतीय थल सेना एवं रक्षा विज्ञान संस्थान के तकनीकी विभाग कि रूप में की गई है। NASA Full Form in Hindi गठन 1958 मुख्यालय नई दिल्ली मंत्री राजनाथ सिंह एजेंसी कार्यपालक डाॅ जी सतीश रेडी FIR Full Form in Hindi
आपनें क्या सीखा
आपने DRDO के बारें में जाना DRDO का पुरा नाम DRDO का गठन कब हुआ DRDO का मुख्यालय कहाँ है DRDO के मंत्री कौन Defance Research Development Organization एक बङा संगठन है जो थल सेना के लिए कार्य करता है - CrPC Full Form in Hindi CrPC और IPC क्या है?आपने हमेशा टीवी मोबाइल समाचार पत्रों में सुना होगा जब कोई व्यक्ति अपराध करता है तो उसे जज द्वारा CrPC IPC द्वारा सजा या जुर्माना लगाया जाता है ज्यादातर CrPC का नाम अपराध करने पर जैसे हत्या बलात्कार डकैती चोरी किसी भी प्रकार का अपराध करना तब CrPC के द्वारा सजा दी जाती है CrPC Full Form in Law IPC Full Form in Law CrPC क्या है IPC क्या है
CrPC Full Form in Hindi
Full Form Code Of Criminal Procedure दण्ड प्रकिया संहिताIPC Full Form in Hindi
Full Form Indian Penel Code भारतीय दण्ड संहिताCrPC क्या है
CrPC 1 अप्रैल 1974 में लागू हुआ था CrPC यानि की Code Of Criminal Procedure दण्ड प्रकिया संहिता भारत में आपराधिक कानून के मुख्य कानून है जब कोई व्यक्ति अपराध करता है तो अपनाई जाती है या अपनाई जाने वाली उसे प्रक्रिया को दंड प्रक्रिया कहते हैं जब कोई अपराध किया जाता है तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती है जिन्हें पुलिस जांच करते समय अपनाती हैं पुलिस प्रक्रिया पीड़ित के संबंध में और दूसरी आरोपी के संबंध में होती है CrPC में इन प्रक्रियाओं को ब्यौरा दिया गया है आईपीसी भारतीय दंड संहिता संक्षिप्त नाम है FIR Full Form in Hindi FIR क्या है
IPC क्या है
Indian Penel Code भारतीय दण्ड संहिता भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किए गए अपराधों की परिभाषा वह दंड का प्रावधान करती है यह जम्मू कश्मीर में IPC लागू है पर भारतीय सेना पर लागू नहीं है आईपीसी 511 धाराएं हैं 23 अध्याय है 06 अक्टूबर 1860 में लागू किया गया था आईपीसी भारत में ही एक ही तरह का कानून लागू किया किया जा सके IPC कोड है जो अपराधों के बारे में बताता है कि उन अपराधी के लिए क्या सजा और जुर्माना होना चाहिएआपने क्या सीखा
आज आपको CrPC Full Form in Hindi और IPC का पुरा नाम CrPC क्या है IPC क्या है अक्सर आपने इनके बारे में सुना होगा यह एक तरह का कोड है समय समय परिवर्तित होता रहा है इसमें अपराधी के लिए कितना जुर्माना और कितनी सजा निर्धारित की गई है कौनसा अपराध करने पर थोङी बोहत आम आदमी को भी कानून के बारे भे पता होना चाहिए और क्या क्या अपने अधिकार है
मिशो के Product को व्हाटसएप्प पर रिसेल कैसे करे?
आप Business Whatsapp अकाऊंट खोल सकते हो आप अपना Shop के नाम पर Group बना सकते हो उनमें कस्टमर या अन्य लोगों को जोड़े अच्छे Product को शेयर करे ध्यान रहे कि कि त्यौहार पर कैसा Product को शेयर करना चाहिए त्यौहार मे अच्छे आर्डर मिलते है । आप Whatsapp पर auto Replay को ऐड कर सकते हो । Whatsapp Business अकाऊंट से काॅफी मदद मिलती है।
Meesho Business Academy Kya hai
आप लोगों को Training के लिए Meesho Business Academy खोली गई जिससे आॅनलाईन आपको Training दी जाएँगी Product को कैसे सेल कराना है । सोशल मीडिया पर कस्टमर कैसे मिलेगा । Whatsapp पर नेटवर्क कैसे Build करे । A से Z तक जानकारी मिलेगी Meesho App Kya Hai or Paise Kaise Kamaye Kaise Kaam karta hai पूरी Training मिलेगी
Meesho Help Center
Meesho App Kya Hai अगर आपको इससे भी ज्यादा जानकारी या को डाउट हो तो आप Meesho हेल्प सेंटर काॅल या ईमेल कर सकते हो मिशो आपको Full Sport देता है की Helpline Number 08061799600 E-mail help@Meesho.Com पर मेल करे और अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट