LLM Kya Hai एलएलएम क्या है
LLM 2 साल का Post Graduation कोर्स है जो LLB या BA.LLB करने के बाद किया जाता है LLB करने के बाद Advance जानकारी मिलती है । ज्यादातर लोग LLM इसलिए करते है की Colleges में Professor और Teacher बनने के लिए । LLM Full Form Latine Legum Magister लैटिन लेगम मैगीस्टर कानून की मास्टर जिसे LLM कहते है। यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोर्स है। जिससे करने के बाद अच्छी कम्पनी में नौकरी और चाहै तो वकील जज भी बन सकते हो। CLAT का एग्जाम देकर BA.LLB LLB और LLM में टाॅप काॅलेज में एडमीशन मिलता है ।
LLM Full Form एलएलएम पूरा नाम
Latin Legum Magister लैटिन लेगम मैगीस्टर कानून की मास्टर ( Master of Law ) यहाँ LL को Legum को Specified करता है जो Latin शब्द Lex का स्वाभाविक जिसका अर्थ है Specified Laws
LLM Entrance Exam Board
आप इन में से किसी भी बोर्ड से परीक्षा देकर टाॅप काॅलेज में एडमीशन ल सकते हो बिना Entrance Exam दिये भी एडमीशन पा सकते है पर टाॅप काॅलेज में एडमीशन नही मिलेगा । CLAT,LSAT,AIBE,AILET,SET,BVP,CET यह बोर्ड है परीक्षा पास कर NLU National Law University में एडमीशन ले सकते हो।
LLM Eligibility
टाॅप काॅलेज में एडमीशन लेने के लिए आपकी LLB या BA.LLB डिग्री कम्पलीट हो 55% से ज्यादा अंक हो LLM में एडमीशन ले सकते हो । LLM में एडमीशन लेने के लिए पहले आप LLB या BA.LLB पूर्ण करे LLB Graduation के बाद की जाती है और BA.LLB 12 पास करने के बाद कि जा सकती है । किसी भी सबजेक्ट से हो कोई मैटर नही करता है आप Art, Commerce, Science किसी भी सबजेक्ट से हो आप LLB.BA.LLB कर सकते हो
टाॅप Branch जिनमें LLM कर सकते हो
Top Branch इन में से अपना करियर बना सकते हो
- Constitution Law
- Family Law
- Taxation Law
- Corporate Law
- Environmental Law
- Human rights
- Insurance Law
LLM Job Profile
आप अपना LLM में करियर बनाने के बाद आप क्या क्या बन सकते हो
- Advocate
- Solicitor
- Judge
- Professor
- Legal Adviser
- Notary Public
- Assistant
LLM College Fee
आपके काॅलेज की फीस काॅलेज पर निर्भर करती है की काॅलेज 25000 हजार रूपये हर साल तक चार्ज करते है कई काॅलेज 300000 तक चार्ज करती है 25 हजार से 3 लाख तक लगभग फीस होती है।
यह भी पढे:- MBA Full Form in Hindi M.B.A. क्या है
LLM Job Salary
आप LLM करने का बाद कहीं भी जाब लगती है तो क्या सैलेरी होगी यह भी निर्भर करती है कौशल और अनुभव पर 30 हजार से लाखों की सैलेरी ले सकते हो आप विदेश में भी जाॅब कर सकते हो अच्छा पैकेज पा सकते हो अधिकतम कोई लिमिट नही है इस करियर की काफी डिमांड है
LLM Course Duration
इस कोर्स की समय अवधि 1 से 2 साल की होती है कई काॅलेज 1साल की कोर्स अवधि होतीं है । पल ज्यादातर 2 साल का कोर्स अवधि होतीं है।
आपने क्या सीखा
आज आपको LLM Full Form Master of Law के बारे में पूरी जानकारी LLM क्या है और LLM Job Profile, Salary, आदि के बारे में हमारे ब्लॉग पर आॅनलाईन आनलाईन सर्विसेस बैंकिग इन्टरनेट फुल फार्म आदि पैसे कैसे कैसे कमाये पोपुलर तरीके हमारे ब्लॉग पर अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे ब्लॉग दौबारा विजिट करना का मौका दे
[…] LLM क्या है LLM Full Form […]