गूगल का प्रयोग कौन नही करता आज के समय मे गुगल पोपुलर कम्पनी है जिसका उपयोग हर व्यक्ति करता है चाहे विडीयो फिल्म देखनी हो या आर्टिकल पढना हो या शापिंग करनी हो प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को इस्टाॅल करना हो मैप देखना है Job ढूँढना हो यह कम्पनी 1998 में प्राइवेट मोड में शुरूआत हुई थी 2004 में सार्वजनिक कर दी गई गुगल कम्पनी इंटरनेट पर युजर 70 प्रतिशत तक इंटरनेट यूज करते है यह अमेरिका की सार्वजनिक कम्पनी है।
गुगल का मालिक कौन है Google Ka Malik Kaun Hai
Google एक अमेरिका की सार्वजनिक कम्पनी है गुगल एक सर्च इंजन टूल है यह कम्पनी AdWords से मुनाफा कमाती है और Adsense से दूसरे लोगों को पैसा कमाने का मौका भी देती है स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के PhD के दो छात्रों ने लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन कम्पनी बनाने का आईडिया निकाला और 1998 में कम्पनी की स्थापना की गुगल का मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन इस कम्पनी की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी 2007 में गूगल ऑनलाइन विडीयो साइट यूट्यूब को 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया गुगल कम्पनी में 1 लाख केे लगभग कर्मचारी कार्य कर रहे है दुनिया में अमीर इंसान की बात करे टाॅॅॅप लिस्ट में नाम लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन का होता हैं 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक लैरी पेज के पास 50.6 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति और सर्गेई ब्रिन के पास 49.9 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति है। गुुुगल कम्पनी के फांउडर और मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दोनों का शेेेेयर है।
गुगल किस देश का है
गुगल कम्पनी अमेरिका देश की है जो पूरी दुनिया में पोपुलर है गुगल का यूज हर व्यक्ति और हर देश में किया जाता है वह चाहे Private काम हो या Government काम है
गुगल का सीईओ कौन है
2015 में गुगल का नया CEO सुंदर पिचाइ Sunder Pichai जिसकी सैलेरी 1700 करोङ है
यूट्यूब का मालिक कौन है
यूट्यूब एक विडीयो प्लेटफॉर्म है जो काफी पोपुलर है यूट्यूब को 2007 में गुगल के मालिक ने लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन मिलकर 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया इनका मालिक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन यही है
आपने क्या सीखा
आज हमने इस आर्टिकल में गुगल के बारे में जाना कि गुगल का मालिक कौन है गुगल किस देश का है गुगल का सीईओ कौन है यूट्यूब का मालिक कौन है हमने इनसे रिलेटिड पूरी जानकारी हिन्दी में गुगल एक बङी कम्पनी है जो हम लोग इनका उपयोग करता है हमें जानना चाहिए
[…] गुगल का मालिक कौन है […]