BHIM App क्या है और BHIM Full Form पूरी जानकारी हिन्दी में यह भी UPI पर ही आधारित है पर यह थोङा अलग है BHIM यानि Bhart Interface For Money है इसको NPCI National Payment Corporation of India मैनेज करती है। सुरक्षित और कोई शुल्क नही किसी भी समय कही भी इस्तेमाल करे सरल और शेष राशि राशि ट्रांसफर आसानी से किया जा सकता है पहले हम जान लेते है की BHIM Full Form in Hindi
BHIM Full Form भीम फुल फार्म
BHIM Bhart Interface For Money है
BHIM Full Form in Hindi भीम फुल फार्म इन हिन्दी
BHIM Bhart Interface For Money भारत इंटरफेस फाॅर मनी यह पूरा नाम है
BHIM Kya Hai भीम क्या है
BHIM Bhart Interface For Money यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI पर आधारित है NPCI द्वारा लाॅन्च किया गया ios And Android एप्प है। डाॅ.भीम राव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया 30 दिसम्बर 2016 को लाॅन्च किया गया ई-भुगतान को बैंक के माध्यम से सक्षम बनाना App Store, Google Play Store पर उपलब्ध है ऑनलाइन लेन देन शेष राशि देखने रा रीचार्ज आदि
BHIM Kaise Use Kare भीम कैसे यूज करे
App Store या Play Store से भीम एप्लीकेशन को इस्टाॅल करे बैंक से लिंक मोबाइल नंबर का चुनाव करे और OTP डाल कर पासवर्ड सेट करे । आपका अकाउंट बन जाएंगा वहाँ पर UPI पिन बनाये और UPI PIN की मदद से बेलेंस की राशि चेक कर पायेगें और ऑनलाइन लेन देन कर पायेगें दुकानदार को CODE Sca

ne करके भुगतान करना एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करने
भीम कितनी भाषा में उपलब्ध है
भीम 16 भाषा में स्पोर्ट करता है 16 भाषा में उपलब्ध है हिन्दी तमिल English Telugu कन्रङ मलयालम ओडिया बंगाली मराठी पंजाबी गुजराती असमिया कोंकणी उर्दू भोजपुरी हरियाणवी
भीम एप्प के लाभ
- BHIM युजर को UPI भुगतान पते या नाॅन UPI खाता सख्या और IFSC MMID के साथ कोड स्कैन करके तुरंत पैसे को ट्रांसफर किया जाता है
- BHIM पर लेन देन तुरंत होता है बैंक की छुट्टियाँ सहित तुरंत पैसे Transfer किया जाता है
- BHIM उपयोगकर्ता अपने बैंक खातों में शेष राशि जानने या लेन देन करने में अनुमति देता है । किसी भी समय केवल एक ही खाता सक्रिय हो BHIM एप्प पर एक ही खाते को एक्कसेस कर सकते है।
- BHIM एप्प पर राशि जानने के लिए या लेन देन करने के लिए बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण या पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नही होगी
भीम एप्प शुल्क और लेन देन सीमा
वर्तमान में लेन देन के लिए 1₹ से 100000₹ तक कोई शुल्क नही है।
कुछ बैंक UPI या IMPS से पैसे ट्रांसफर करने के मामूली शुल्क देना पङ सकता है । आप 24 घंटे में 10 Transaction कर सकते है । वर्तमान में फंड Transfer की अधिकतम सीमा 20000 प्रति लेन देन अधिकतम 24 घंटे कि अवधि मे 40000 है।
भारतीय बैंको ने UPI लेन देन पर शुल्क लेती है। लेकिन BHIM के माध्यम से लेनदेन पर शुल्क नही लिया जाएगा
BHIM पर देने वाली बैंको की लिस्ट
- आरबीएल बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीएफसी बैंक
- आन्ध्रा बैंक
- इलाहाबाद बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ओवर सीज बैंक
- इंडसंइड बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- ओरिएंटल बैंक आॅफ कॉमर्स
- करूर वैश्य बैंक
- कर्नाटक बैंक
- केनरा बैंक
- कैथोतिक सीरियन बैंक
- कोटक महिन्द्रा बैंक
- डीसीबी बैंक
- दैना बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- फेडरल बैंक
- बैंक आॅफ इडिया
- बैंक आॅफ बङौदा
- बैंक आॅफ महाराष्ट्ररा
- यूनाइटेड बैंक आॅफ इडिया
- यूनियन बैंक आॅफ इंडिया
- विजया बैंक
- साउथ इंडियन बैंक
- सिंडीकेट बैंक
- सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया
- स्टेट बैंक आॅफ इडिया
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
- AePS Full Form in Hindi
भीम सुरक्षा
CSC ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि यह साझेदारी मे BHIM और NCPI के साथ काम कर रहा है BHIM और NCPI का दावा है कि उल्लंघन कभी नही हुआ यह एप्प बिलकुल सुरक्षित है आप इसको यूज कर सकते हो 12 मिलियन उपयोगकर्ता इस एप्लीकेशन का यूज कर रहे है
आपने क्या सीखा
आज आपको BHIM App के बारे में बताया BHIM Full Form in Hindi BHIM Kya Hai भीम क्या है भीम कैसे यूज करे BHART INTERFACE FOR MONEY 2016 में Launch किया गया है। Transactions फीस Free है।