SMS BANKING का सबसे बङा फायदा यह की जिसके पास SmartPhone नही उसे लिए सबसे अच्छा फीचर्स है जो ज्यादातर लोग बैंक नही जाना चाहते है वो घर बैठे कर Bank of Baroda Balance Enquiry Number की मदद से बेलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना या चेक का स्टेट्स चेक करना या फिर आधार कार्ड बैंक में लिंक करना हो या अपने डेबिट कार्ड को ब्लाॅक करना हो वह सभी सुविधा का लाभ ले सकता है । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक रजिस्टर होना चाहिए जिस बैंक का बैंक बेलेंस चेक करना चाहते हो
Bank of baroda balance enquiry number बैंक आॅफ बङौदा बेलेंस इन्क्वायरी नंबर
Bob balance enquiry करने के लिए आपको 8422009988 और मिस्स काॅल के लिए 8468001111 इस नंबर युज करना होगा यह नंबर सभी सुविधा के लिए होगा चाहे डेबिट कार्ड को ब्लाक करने या बेलेंस चेक करना हो मिनी स्टेटमेंट निकालना हो
Bob Miss Call Balance Enquiry आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8468001111 पर काॅल करना होगा और वह ऑटोमेटिकली काॅल कट जाएगा आपको एक SMS आएगा आपका बेलेंस दिख जाएगा
SMS Banking
Bob Balance Enquiry
आपको 8422009988 इस नंबर पर SMS करना है आपको लिखना है BAL < स्पेस > अंतिम 4 अंक अकाऊंट नंबर Example BAL 5220 To 8422009988 पर आपको मैसैज में बेलेंस की जानकारी मिल जाएँगी
Bob Mini Statement
आपको 8422009988 पर एसएमएस करना जिसमें लिखना Mini < स्पेस > अंतिम 4 अंक अकाऊंट नंबर का Example Mini 5220 To 8422009988 पर मैसेज करे आपको मिनीस्टेटमेंट की जानकारी मिल जाएँगी
Bob Mobile Number Registration
अगर आपको Bank of Baroda एक से अधिक अकाऊंट है तो आप अपने मनपसंद अकाऊंट का बेलेंस जानने के लिए Register मोबाइल नंबर से sms करना होगा जिसमें REG < स्पेस >अंतिम 4 अंक अकाऊंट नंबर का जिसका बेलेंस चेक करना चाहते हो 8422009988 पर भेज दे। Example REG 5220 TO 8422009988 पर मैसेज करे । आप उस अकाऊंट का बेलेंस चेक कर पायेगें ।
Bob Cheque Status
अगर आपको चैक का स्टेट्स चेक करने के लिए 8422009988 पर Sms करे CHEQ < स्पेस > अंतिम 4 अंक अकाऊंट नंबर का < स्पेस Cheque नबर Example CHEQ 5220 000666 इस तरह का मैसेज करना होगा उस चैक स्टेटस की जानकारी SMS के माध्यम से पता कर सकते हो
Bob Aadhar Link
Bob में आधार कार्ड लिंक कैसै करे अगर आपको अकाऊंट नंबर के साथ आधार नंबर लिंक नही है तो SMS के माध्यम से आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हो SMS करे 8422009988 पर SMS करे UID < स्पेस > 12 अंक आधार नंबर < स्पेस > अंतिम 4 अंक अकाऊंट नंबर Example UID 737893838838 5220 इस तरह का मैसेज करना होगा
यहाँ भी पढे:- SBI Bank Balance Enquiry
यहाँ भी पढे:- SBI ATM PIN Generation Online
यहाँ भी पढे:- SBI Debit Card Types and Charges Visa Master and Rupay Debit Card Different
Conclusion
हमनें आपको Bank of Baroda Balance Enquiry Number बैंक आॅफ बङौदा बेलेंस इन्क्वायरी नंबर और जैसे कि मिनी स्टेटमेंट, चैक स्टेटस, आधार नंबर लिंक करना, मोबाइल नंबर लिंक करना, आदि के बारे में जानकारी दी आगे ऐसी ही जानकारी पाने के लिए visit करे हमारी साइट internetkiduniya.net पर शिक्षा, ऑनलाइन सर्विसेस, इंटरनेट, बैंकिग, के बारे में जानने के लिए